तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला बरादर ने बाकायदा अपनी सत्ता का एलान भी कर दिया है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. लोग किसी भी हाल में काबुल से भागना चाह रहे हैं . काबुल से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. अफगानिस्तान से भागने के लिए लोग चलते प्लेन पर छड़ने की कोशिश करते दिखे. देखें पूरी पड़ताल.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. As per the reports, President Ashraf Ghani has fled the country. Fearing a Taliban rule, citizens are now trying to flee the country. In a shocking video, several people were seen falling from a plane as it took off. Watch this report.