scorecardresearch
 
Advertisement

अंतरिक्ष में ISRO भेज रहा हिंदुस्तान का पहरेदार, लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू

अंतरिक्ष में ISRO भेज रहा हिंदुस्तान का पहरेदार, लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू

अंतरिक्ष में अब तैनात होगा भारत का जेम्स बॉन्ड. ये भारत की वो निगाहें हैं जिनसे कोई नहीं बच सकता. भारत के इस पहरेदार को अंतरिक्ष में पहुंचाने के लिए इसरो ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कल सुबह भारत का ये प्रहरी अंतरिक्ष के सफर पर निकल जाएगा. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हिंदुस्तान की ये खुफिया निगाहें अंतरिक्ष के सफर पर निकलने वाली हैं. सैलेलाइट रॉकेट पर लोड हो चुका है, रॉकेट में ईंधन भरा जा चुका है, सभी मशीनें दुरुस्त हैं, सभी सर्किट चेक हो चुके हैं, उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और गुरुवार सुबह हिंदुस्तान की ये पैनी नजर अंतरिक्ष के सफर पर रवाना हो जाएगी. देखिए ये रिपोर्ट.

The Indian Space Research Organisation (Isro) is aiming to gain its lost momentum as it launches the Earth Observation Satellite on August 12. The satellite will be launched onboard the Geosynchronous Satellite Launch Vehicle-F10 (GSLV) at 5.43 am on August 12 from Sriharikota. The Earth Observation Satellite will play a key role in disaster management and mitigation for India as it enables near-real-time monitoring of natural disasters. The satellite will image the whole country four to five times on a daily basis, sending in key data related to weather and environmental change to different agencies. Watch this report.

Advertisement
Advertisement