scorecardresearch
 
Advertisement

पोर्नोग्राफी केस: Shilpa ने मुंबई Crime branch के सामने उगले पति कुंद्रा के राज! देखें पूरी पड़ताल

पोर्नोग्राफी केस: Shilpa ने मुंबई Crime branch के सामने उगले पति कुंद्रा के राज! देखें पूरी पड़ताल

पर्दे पर अपनी एक्टिंग और डांस से यूपी-बिहार और करोड़ों दिलों को लूटनेवाली शिल्पा का सामना आज मुंबई क्राइम ब्रांच से हुआ. पोर्नोग्राफी मामले में क्राइम ब्रांच ने धारदार और चुभते सवाल शिल्पा से पूछे. इन सवालों के जवाब सिर्फ शिल्पा की मुश्किलें ही नहीं बढ़ांगे, बल्कि कुंद्रा की काली और अश्लील दुनिया के कई बड़े राज भी खोल सकते हैं. राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और उनके मोबाइल एप्स पर स्ट्रीम करने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है. देखें तेज 'पूरी पड़ताल'

Raj Kundra, who had earlier arrived at his residence in Juhu with the Mumbai Police’s Crime Branch team, has left his home. His wife and actress Shilpa Shetty was quizzed by property cell on the porn racket and her statement was recorded on Friday. The Mumbai Crime Branch also wants to probe the bank accounts of Shilpa Shetty to check if the financial proceeds from the app subscription, were then parked into her Shilpa Shetty’s accounts or not. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement