अगले 24 घंटे पंजाब की सियासत के लिए बेहद अहम साबित होने वाले है. 23 जुलाई यानि कल सिद्धू पंजाब कांग्रेस की कमान संभालने वाले हैं. ठीक उससे पहले 10 बजे सीएम अमरिंदर सिंह ने चाय पार्टी रखी है. पंजाब भवन में होने वाली इस बैठक में पंजाब के कांग्रेसी सांसद, विधायक और स्थानीय नेता शामिल होने वाले हैं. माना जा रहा है चाय पर होने वाली इस चर्चा में सिद्धू भी पहुंच सकते हैं. ऐसा लग रहा है, पंजाब कांग्रेस में बदलाव की बयार चलने लगी है. देखें तेज 'पूरी पड़ताल'.
Punjab Chief Minister Amarinder Singh and Navjot Sidhu will meet tomorrow for tea in a first effort for peace ahead of the cricketer-turned-politician's inauguration as the Punjab Congress chief. The overture came from Mr Sidhu, who invited the Chief Minister for the programme at the party office. Watch the video to know more.