राज कुंद्रा की काली कहानी का एक-एक पन्ना मुंबई पुलिस खोल रही है. अपनी बिरादरी में बिजनेसमैन के नाम से फेमस रहे राज कुंद्रा का असली धंधा अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है. पुलिस बारी-बारी से राज कुंद्रा के अश्लील कांड से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है. इस कांड से एक बात और साफ हो गई है कि मायानगरी की रंगीन दुनिया के पीछे कई काले राज छिपे हुए हैं. राज कुंद्रा फिलहाल पुलिस कस्टडी में है लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि कुंद्रा का अश्लील धंधे में प्लान बी भी तैयार था. राज कुंद्रा के वॉट्सएप चैट की हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. देखें तेज 'पूरी पड़ताल'.
Businessman and Husband of BOllywood actress Shilpa Shetty, Raj Kundra has been arrested by the Mumbai Police Crime Branch in a case involving the creation and publishing of pornographic films through apps. Kundra was described as a key conspirator in the ‘porn videos’ racket following his arrest. but the recent investigation has revealed that Kundra's plan-B was also ready. Watch the video for more information.