scorecardresearch
 
Advertisement

Airlines Industry में होने वाली है क्रांति, सस्ता होगा हवाई सफर, देखें पूरी पड़ताल

Airlines Industry में होने वाली है क्रांति, सस्ता होगा हवाई सफर, देखें पूरी पड़ताल

एयरलाइंस इंडस्ट्री में एक ऐसी कंपनी की एंट्री होनेवाली है, जो हवाई जहाज के किराए में कमी कर देगी. कमी भी ऐसी वैसी नहीं होगी बल्कि 40 फीसदी तक की. ये खबर चौंकानेवाली इसलिए भी है क्योंकि कोरोना की वजह से चारों तरफ मंदी का आलम है. बाजार में भी उतनी तेजी नहीं है. ऐसे में एक देसी कंपनी का ये ऐलान वाकई आश्चर्य में डालनेवाला है. अभी कुछ दिन पहले तक कोरोना की वजह से ऐसे हालात थे कि लोगों के पास कमाई का जरिया नहीं था, लेकिन अब भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. काम-धंधे भी वापस पटरी पर लौट रहे हैं. यही नहीं कोरोना की वजह से बेहाल लोगों की हालत भी ठीक हो रही है. लेकिन फिर भी एक नई एयरलाइंस कंपनी का ऐलान वाकई साहस भरा कदम है क्योंकि इस वक्त एयरलाइन्स इंडस्ट्री की हालत उतनी अच्छी नहीं है जितनी होनी चाहिए. देखिए पूरी पड़ताल.

Billionaire Rakesh Jhunjhunwala is planning to start a new low-cost airline. He is planning to start the airline within the next four years, with a fleet of 70 aircraft. Jhunjhunwala is considering investing $35 million for the venture and would own 40 per cent stake in the airline. Watch this report.

Advertisement
Advertisement