scorecardresearch
 
Advertisement

Afghan-Taliban वॉर में Russia की एंट्री, देखें क्या है Putin का प्लान?

Afghan-Taliban वॉर में Russia की एंट्री, देखें क्या है Putin का प्लान?

तालिबान अभी केवल अफगानिस्तान के लिए चुनौती बना हुआ है. लेकिन समय रहते तालिबान पर लगाम नहीं लगी तो पूरी दुनिया के लिए परेशानी बन सकता है. तालिबान के मंसूबों को भांपते हुए अब रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने बड़ा प्लान बनाया है. एक तरफ अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान में रूस की एंट्री के क्या मायने निकलते हैं. तालिबान कंधार से लेकर काबुल तक अपने खूनी मंसूबों के साथ आगे बढ़ रहा है. अफगान की राजधानी काबुल में तीन धमाके हुए. ये धमाके राष्ट्रपति भवन के बेहद करीब हुए. इन धमाकों से भले ही किसी की जान नहीं गई. लेकिन तालिबान की गिरफ्त साफ हो गई. देखिए ये रिपोर्ट.

Insecurity has been growing in Afghanistan as Taliban insurgents launch major offensives, taking districts and border crossings. Kandahar, the second-largest city after Kabul in Afghanistan, with a population of over 62 lakh, is surrounded by Taliban from all sides. Sensing the plans of the Taliban, now Russian President Vladimir Putin has made a big plan. Watch this report.

Advertisement
Advertisement