scorecardresearch
 
Advertisement

Talibani हैवानियत का श‍िकार Afghanistan, तस्वीरें दे रहीं गवाही, देखें पूरी पड़ताल

Talibani हैवानियत का श‍िकार Afghanistan, तस्वीरें दे रहीं गवाही, देखें पूरी पड़ताल

सोचिए एक मुल्क जो खुली हवा में सांस ले रहा था, आगे बढ़ रहा था, वह अब कराह रहा है. आंसुओं के सैलाब में डूब गया है. तालिबान के आते ही पूरे अफगानिस्तान में दहशत फैल गई है. हर दिन बेरहमी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण जान बचाना भी भारी पड़ रहा है. राजधानी काबुल तालिबानी शैतानों के नुकीले वार से जख्मी हो गया है. अफगानिस्तान से हैवानियत की नई-नई तस्वीरें सामने आ रही है. जान बचाकर भागते लोगों की तस्वीरें तालिबानी हैवानियत की चीख-चीखकर गवाही दे रही है. काबुल से जो तस्वीरें आई है. उससे यही साबित हो रहा है तालिबान की हैवान‍ियत के कारण अफगानिस्तान के लोगों की जिंदगी जहन्नुम बन गई है. आज इसी की करेंगे पड़ताल.

Advertisement
Advertisement