अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान की सरजमीं से आउट होना शुरू कर दिया है.11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिक पूरी तरह रवाना हो जाएंगे. लेकिन उससे पहले ही अफगानिस्तान में तालिबान पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. तालिबानियों ने अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन को ओपन चैलेंज किया है. मास्को दौरे पर गए तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शहाबुद्दीन दिलावर ने बाइडन से साफ साफ शब्दों में कहा है कि अगर तालिबान चाहे तो दो हफ़्तों में अफ़ग़ानिस्तान का कंट्रोल संभाल सकते हैं. देखें वीडियो
American troops have started getting out of Afghanistan. By September 11, American and NATO troops will be completely removed from Afghanistan. But before that Taliban have openly challenged US President Joe Biden. The head of the Taliban delegation that visited Moscow, Shahabuddin Dilawar, has clearly told Biden that if the Taliban wants, they can take control of Afghanistan in two weeks. watch video. Taliban challenges the US