scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban का तांडव शुरू, 22 निहत्थे Afghan कमांडो को गोलियों से भूना, सामने आया वीडियो

Taliban का तांडव शुरू, 22 निहत्थे Afghan कमांडो को गोलियों से भूना, सामने आया वीडियो

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह घर वापसी की तारीख 31 अगस्त मुकर्रर हो चुकी है. लेकिन उससे पहले ही तालिबानियों का तांडव शुरू हो चुका है. आपको तालिबानियों की क्रूरता का वो वीडियो दिखाते हैं जिसमें अफगानिस्तान में तालिबान ने 22 निहत्थे अफगान कमांडो को गोलियों से भून दिया. वो भी तब जब अफगान कमांडो ने सरेंडर कर दिया था. आपको ये भी बताते हैं कि तालिबान के राज का शरिया कानून कितना क्रूर और खौफनाक होगा. नाटो सेना के लौटने के साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान के जंगल राज की फिर शुरुआत हो रही है. तालिबान ने अपने स्टाइल में सजा देना शुरु कर दिया है. तालिबान ने एलान किया है कि उसके राज में कट्टर शरिया कानून लागू होगा. जिसके मुताबिक अपराधियों की उंगली से लेकर हाथ काटने और पत्थर मारकर मौत की सजा का फरमान सुनाया जाएगा. समलैंगिकों को दीवार के नीचे कुचला जाएगा. महिलाओं को घर से निकलने से पहले परमिट लेना होगा. देखिए ये एपिसोड.

Taliban fighters took control of a key district in Afghanistan's northern Kunduz province Monday and encircled the provincial capital, police said, as the insurgent group added to its recent battlefield victories while peace talks have stalemated. Now a video has been surfaced in which 22 Afghan commandos executed by Taliban fighters while they tried to surrender. Watch this report.

Advertisement
Advertisement