scorecardresearch
 
Advertisement

पूरी पड़ताल: जानिए Corona के तीसरे वेव के खतरे के बीच किन शर्तों पर फिर से खोले गए स्कूल

पूरी पड़ताल: जानिए Corona के तीसरे वेव के खतरे के बीच किन शर्तों पर फिर से खोले गए स्कूल

कई राज्यों के स्कूलों में चहल पहल लौट आई है. स्कूलो की ये रौनक बनी रहे. इसके लिए स्कूल खास एहतियात बरत रहे हैं. फिलहाल मध्यप्रदेश...गुजरात...ओडिशा...पंजाब...और नागालैंड में कुछ शर्तों के साथ स्कूलों को खोला गया है. मसलन सभी छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है. अलग अलग क्लास के स्टूडेंट अलग अलग दिन स्कूल आ रहे है. कर्नाटक में अभी स्कूल तो नहीं खोले गए हैं. लेकिन कॉलेज के गेट छात्रों के लिए खोल दिये गए हैं. कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी बना हुआ है. इस मुश्किल वक्त में कुछ राज्यों ने स्कूल खोलने की हिम्मत दिखाई है. अगर ये प्रयोग सफल रहा तो बाकी राज्यों में भी स्कूलों की रौनक लौट आएगा. देखें वीडियो.

Schools were closed since the first wave of Corona. The second wave prolonged the wait for the school to open. Amidst all this, Madhya Pradesh, Gujarat, Odisha, Punjab and Nagaland reopened the school with certain conditions. Watch video.

Advertisement
Advertisement