scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: क्या लौट आया भारतीय हॉकी का सुनहरा दौर? देखें पूरी पड़ताल

Tokyo Olympics: क्या लौट आया भारतीय हॉकी का सुनहरा दौर? देखें पूरी पड़ताल

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद पदक अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. भारत ने आखिरी बार 1980 में ओलंपिक का गोल्ड जीता था. इसके बाद भारत को हॉकी में कभी कोई पदक हासिल नहीं हुआ. भारत का 1980 के बाद ओलंपिक में हॉकी में यह पहला पदक है. ऐतिहासिक जीत के इस मौके पर आज पूरा हिंदुस्तान खुशी से झूम रहा है. देश का कोना-कोना आज ढोल नगाड़ों की आवाज से गूंज रहा है. भारतीय हॉकी का इतिहास बीते 24 घंटे में एकदम से बदल गया है. क्या इस जीत के साथ लौट आया है भारतीय हॉकी का सुनहरा दौर? देखिए पूरी पड़ताल.

India men’s Hockey team scripted history with a 5-4 win over Germany in Tokyo Olympics match to win the bronze medal on Thursday. Indian men's hockey team won an Olympic medal after a gap of 41 years. Celebratory scenes were witnessed across the country after Indian men's hockey claimed an Olympic medal after 41 years. Watch the complete story of this historic win.

Advertisement
Advertisement