scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है इजरायली सॉफ्टवेयर Pegasus, जासूसी कांड का जानिए पूरा मामला?

क्या है इजरायली सॉफ्टवेयर Pegasus, जासूसी कांड का जानिए पूरा मामला?

देश के चर्चित लोगों के फ़ोन की कथित जासूसी से जुड़ी रिपोर्ट सामने आने के बाद आज पूरा विपक्ष सरकार की घेरेबंदी में जुट गया. सरकार ने सारे आरोपों से इनकार किया है और इजरायल की कंपनी एनएसओ जो पेगासस सॉफ्टवेयर बनाती है औऱ सरकारों या अपनी खुफिया एजेंसी को ही बेचने के दावे करती है, ने इंकार किया है. संसद में हंगामे की पूरी पड़ताल हम आगे करेंगे लेकिन पहले देखिए कि पेगासस आखिर बला क्या है. आखिर क्या है पेगासस, जिसे पेगासस प्रोजेक्ट, पेगासस सॉफ्टवेयर, मैलवेयर और स्पाइवेयर के साथ अटैच करते हुए इसकी चर्चा की जा रही है. जासूसी कांड के इस पूरे मामले की जड़ में है इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस जिससे सरकार पर चर्चित हस्तियों की जासूसी कराने का आरोप लगा है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर की सरकारों द्वारा 50 देशों में 50,000 से अधिक लोगों की जासूसी करने का खुलासा हुआ है. देखिए ये रिपोर्ट.

According to a report, Congress leader Rahul Gandhi, political strategist Prashant Kishor and two Union ministers were among those targeted by Pegasus, a spyware developed by Israeli firm NSO group. After all, what is the Pegasus, which is being discussed while attaching it to Pegasus Project, Pegasus Software, Malware and Spyware. Not only in India, more than 50,000 people in 50 countries have been exposed to spying by governments around the world. Watch this report.

Advertisement
Advertisement