scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Flood: नेशनल हाइवे पर चढ़ा Ganga का पानी, देखें पटना में बाढ़ का आलम

Bihar Flood: नेशनल हाइवे पर चढ़ा Ganga का पानी, देखें पटना में बाढ़ का आलम

गंगा नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि पटना के ग्रामीण इलाके में एनएच- 31 को पार कर बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों को अपनी जद में ले रहा है. पटना में लगभग सभी जगहों पर गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. ग्रामीण पटना में बख्तियारपुर और मोकामा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिसकी वजह से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. पटना के ग्रामीण इलाकों में हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

At least 12 districts of Bihar are badly affected by floods due to the increased water level in the river Ganga. The situation has become so worse that the water is now flowing above the NH-31 in the rural area of Patna. Flood water is flowing above the danger mark at almost all places in Patna. Watch this report.

Advertisement
Advertisement