बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय मॉनसून सेशन चल रहा है. पिछले विधानसभा सत्र में विधायकों के साथ कथित मारपीट का विरोध जताते हुए विपक्षी दल के विधायक बिहार विधानसभा पहुंचे. उन्होंने सिर पर हेलमेट पहना रखा था और हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी. विपक्षी दलों बजट सत्र के दौरान विधायकों के साथ हुई मारपीट के मुद्दे पर सरकार से माफी मांगने की मांग की. इसके साथ ही हेलमेट लगाए कुछ विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे और सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों पर घेरने की कोशिश की. साथ ही जल्द से जल्द कीमतों पर रोक लगाने की मांग की. देखें वीडियो.
The five-day monsoon session is going on for the Bihar Legislative Assembly. The MLAs of the opposition party reached the Bihar Assembly to protest by wearing a helmet on his head and had tied black bands in his hands. Opposition parties demanded an apology from the government on the issue of assault with MLAs during the budget session. Watch video.