बिहार के दरभंगा जिले में एक शराब माफिया ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के ऊपर शराब से लदी हुई स्कॉर्पियो चढ़ा दी. तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी देखकर जवान को कुछ शक हुआ, जब उसने रोकने की कोशिश की, तभी शराब तस्कर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर जवान को कुचल दिया. शराब माफिया की गाड़ी की चपेट में आकर पुलिसकर्मी करीब 200 मीटर तक घिसटता रहा. गाड़ी के आगो बहुत से ट्रक पार्क हुए थे, रास्ता न होने की वजह से माफियाओं ने गाड़ी रोक दी और मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने दौड़ाकर स्कॉर्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें रिपोर्टर देखी.
A police constable in Bihar's Darbhanga died after he was run over by a Scorpio which was on its way to collect a consignment of illicit liquor. The police constable was dragged along by the vehicle for some 200 meters before it came to a halt. Three to four men jumped from the vehicle and started running away. Watch the video for more information.