scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में लंबे समय बाद खोला गया चिड़ियाघर, बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी, देखें रिपोर्टर देखी

Delhi में लंबे समय बाद खोला गया चिड़ियाघर, बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी, देखें रिपोर्टर देखी

दिल्ली वालों के लिए आज खुशखबरी भरा दिन है. कोरोना की भयानक लहर से जूझने के बाद रविवार को चिड़ियाघर के दरवाज़े लोगों के लिए फिर खोल दिए गए हैंरविवार की सुबह रिमझिम बारिश, सुहावने मौसम के बीच पेरेंट्स और बच्चों के चेहरे पर अद्भुत मुस्कान देखने को मिली. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग से ही एंट्री मिलेगी. कोरोना से निपटने के तमाम इंतज़ाम भी किए गए हैं. डायरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि चिड़ियाघर करीब 200 एकड़ के इलाके में फैला हुआ है. एंट्री की संख्या में कैप लगाने से सोशल डिस्टेंसिंग आसानी से अपनाई जा रही है. फ़िलहाल चिड़ियाघर हफ़्ते के 6 दिन खुला रहेगा जबकि शुक्रवार को चिड़ियाघर बन्द रखा जाएगा. देखें वीडियो.

The Delhi zoo reopened its gates to the public on Sunday, more than two months since it was shut during the second wave of the pandemic. According to the Zoo director. entry will be available only through online ticket booking. Social distancing is being adopted while entries of visitors. Currently, the zoo will be open 6 days a week and will be closed on Fridays. Watch video.

Advertisement
Advertisement