scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली में पूर्व मंत्री की पत्नी का कत्ल, महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन; देखें र‍िपोर्टर देखी

द‍िल्ली में पूर्व मंत्री की पत्नी का कत्ल, महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन; देखें र‍िपोर्टर देखी

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम बीती रात हत्या कर दी गई. 67 साल की किटी कुमारमंगलम की हत्या उनके दिल्ली स्थित आवास पर की गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. किट्टी कुमारमंगलम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में रहती थीं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Kitty Kumaramangalam, wife of late former Union Minister P Rangarajan Kumaramangalam, was murdered at her residence in Vasant Vihar last night. One person detained and search is on for two other accused. On the other hand, Congress workers staged protest in Jammu over price hike of Petrol and Diesel Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement