मौसम विभाग ने रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है. इन जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. देखें तेज 'रिपोर्टर देखी'.
The Meteorological Department has issued a 'red alert' of rain for five districts of Maharashtra including Raigad and Pune. In the next two days, very heavy rains may occur at some places in these districts. The Meteorological Department has issued an 'Orange Alert' for Mumbai between Wednesday and Friday, according to which heavy to very heavy rains may occur. Watch this episode.