विमान कंपनी इंडिगो ने सोमवार को दरभंगा से अपनी सेवा की शुरुआत की है. आज से दरभंगा एयरपोर्ट से देश के दो महानगरों कोलकाता और हैदराबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की है. पहले दिन ही खास बात यह रही कि कोलकता से दरभंगा आने वाले पहले इंडिगो विमान को खुद रूडी उड़ा कर लाए और इस विमान में यात्रियों के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी सवार थे. दरभंगा एयरपोर्ट से अब तक स्पाइसजेट ही हवाई सेवा मुहैया करा रही थी लेकिन अब इंडिगो की भी एंट्री हो गई है. देखें रिपोर्टर देखी.
Now, IndiGo flights are available from Darbhanga airport. On Monday Indigo operated its maiden flight from Darbhanga, the newest domestic destination of the airline. IndiGo's first flight carrying passengers from Hyderabad landed at Darbhanga airport at around 12.30 pm. The distance from Darbhanga to Hyderabad is comprised of two hours and 25 minutes. While in Muzaffarpur, the people are facing floods. Watch this video.