उत्तर प्रदेश में कोरोना के सुधरते हालात के साथ दूसरे राज्यों के लोगों का आवागमन तेज हो गया है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर के साथ संक्रमण और अधिक तेजी से फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन राज्यों से यूपी में दाखिल होने वाले लोगों के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से ज्यादा है. जारी हुए निशानिर्देशों के मुताबिक, अब यूपी में रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पहले लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. देखें वीडियो.
The Uttar Pradesh government has now made it mandatory for travelers entering the state to produce a negative RT-PCR (Covid-19) report. This rule will apply to passengers travelling to UP from states with a positivity rate of more than three per cent. Watch the video for more information.