scorecardresearch
 
Advertisement

Petrol के भाव शतक पार, आम जनता में हाहाकार, देखें र‍िपोर्टर देखी

Petrol के भाव शतक पार, आम जनता में हाहाकार, देखें र‍िपोर्टर देखी

बुधवार की रात नरेंद्र मोदी सरकार में नए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी की एंट्री हुई और उनके आगमन के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. गुरुवार को पेट्रोल का भाव 35 पैसे महंगा हो गया. साथ ही डीजल का रेट भी 9 पैसे चढ़ गया. तेल की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के साथ ही 08 जुलाई को दिल्ली के घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल भी 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बता दें कि बुधवार शाम नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत से आम जनता का हाल.

Fuel prices have hit a fresh record high after state-run oil marketing companies (OMCs) hiked rates for the second consecutive day despite a sharp fall in global crude oil prices. On Thursday, petrol price was increased by 35 paise and diesel by 9-15 paise. After today’s hike, petrol's retail price in Delhi increased to Rs 100.56 per litre. Watch this report.

Advertisement
Advertisement