scorecardresearch
 
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस: लाल किला, चांदनी चौक, मिंटो रोड पर सख्त पहरा, देखें रिपोर्टर देखी

स्वतंत्रता दिवस: लाल किला, चांदनी चौक, मिंटो रोड पर सख्त पहरा, देखें रिपोर्टर देखी

15 अगस्त से पहले डबल आतंकी साजिश नाकाम कर दिए गए. कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने IED को उड़ाया तो जम्मू में ड्रोन वाली साजिश में 4 आतंकियों को धर दबोचा. जश्न-ए-आजादी के लिए देश तैयार है. कल लाल किले पर प्रधानमंत्री तिरंगा को सलामी देंगे. इस स्पेशल समारोह के लिए लाल किले की जबरदस्त किलेबंदी है. 7 लेयरवाली सुरक्षा कवच तैयार की गई है. राजधानी दिल्ली ही नहीं देश भर में सख्त पहरा है. शहर-शहर जश्न की तैयारी है तो सुरक्षा भी भारी है. देखें

Security has been beefed up in the country ahead of the Independence Day celebrations as the forces are resorting to "technical surveillance" including the use of drones to monitor the situation. Police and paramilitary forces have been deployed in strength at many places in the country. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement