scorecardresearch
 
Advertisement

राजनीति से मोहभंग: Bengal में BJP को बड़ा झटका, Babul Supriyo ने सियासत से लिया सन्यास

राजनीति से मोहभंग: Bengal में BJP को बड़ा झटका, Babul Supriyo ने सियासत से लिया सन्यास

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है. बाबुल ने ये ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर किया. लोकसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. पोस्ट में बाबुल ने लिखा कि राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे. अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है. बाबुल ने कहा है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं. बाबुल सुप्रियो ने तो यहां तक लिखा कि वे टीएमसी या कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. आपको बता दें कि- बाबुल करीब 7 साल राजनीति में एक्टिव रहे. देखें वीडियो.

BJP leader & Former Union minister Babul Supriyo has announced his decision to quit politics. Initially, Supriyo posted on Facebook that he was a team player and not going to join any political party. Babul Supriyo has also linked his decision of quitting politics to losing his ministerial portfolio. The two-time member of Parliament was among the 12 ministers who were dropped from Prime Minister Narendra Modi’s cabinet on July 7. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement