scorecardresearch
 
Advertisement

नहीं रहे Ram Janmabhoomi Movement के 'नायक' Kalyan Singh, देखें कैसा रहा राजनीतिक सफर

नहीं रहे Ram Janmabhoomi Movement के 'नायक' Kalyan Singh, देखें कैसा रहा राजनीतिक सफर

कल्याण सिंह का शनिवार देर रात 89 की उम्र में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को किया जाएगा. आज उनके पार्थिव शरीर को अलीगढ़ ले जाया जाएगा. बता दें कि बीजेपी आज दो सांसदों की पार्टी से विशाल बहुमत वाली पार्टी बन गई है. बीजेपी को इस मुकाम पर लाने का क्रेडिट जिन नेताओं का दिया जाता है उसमें कल्याण सिंह का नाम सबसे अगली पंक्ति के नेताओं में है. कल्याण सिंह वैसे तो सक्रिय सियासत से उम्र की ढलान के साथ पहले ही रिटायर हो चुके थे. लेकिन उनकी मौजूदगी का एहसास बीजेपी ने कभी नहीं भुलाया. देखें वीडियो.

Former Uttar Pradesh chief minister Kalyan Singh passes away at the age of 89 after multiple organ failures. CM Yogi Adityanath declares 3-day mourning. PM Narendra Modi, Rajnath Singh to visit his residence. The last rites will be performed with full state honors in Narora on Monday. In this video watch the political career of Kalyan Singh.

Advertisement
Advertisement