scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: Kejriwal सरकार की नई पहल, राजधानी के लोगों को मिलेगा Health Card

Delhi: Kejriwal सरकार की नई पहल, राजधानी के लोगों को मिलेगा Health Card

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक पहल की है. जिसके तहत राजधानी के हर बाशिंदे को हेल्थ कार्ड मिलेगा. इस हेल्थ कार्ड में कार्डधारी के स्वास्थ्य का पूरा ब्यौरा होगा. अस्पतालों में उसे लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. अगले साल की शुरुआत में दिल्लीवालों तक हेल्थकार्ड पहुंचाने का प्लान बना रही है. इस कार्ड की मदद से मरीजों को घर बैठे डॉक्टर्स का आनलाइन एप्वाइंटमेंट मिल सकेगा. इसके अलावा इस कार्ड की मदद से लोगों को इमरजेंसी सेवाएं आसानी से मिल जाएंगी. ये कार्ड दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. देखें वीडियो.

Delhi Arvind Kejriwal govt. made a big announcement last week. Government to launch a cloud-based Health Information Management System next year for all Delhiites. The card will help people to book an online appointment. CM Kejriwal called this step a monumental step, said it will bring revolutionary changes. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement