scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के प्रवेश द्वार पर दिखेगा एतिहासिक विरासत की झलक, पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

Delhi के प्रवेश द्वार पर दिखेगा एतिहासिक विरासत की झलक, पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

नई दिल्ली हर दिन बदल रही है. बदलाव की एक और कहानी लिखने की तैयारी हो गई है. बाहर से दिल्ली आने वालों का राजधानी से साक्षात्कार अब दिल्ली के एट्री पाइंट्स पर ही हो जाएगा. दिल्ली के कुल बारह एंट्री पाइंट्स है. दिल्ली के ये प्रवेश द्वार अब उसकी शो विंडो का काम करेंगे जहां उसके इतिहास और सांस्कृतिक विरासत के दर्शन हो सकेंगे. दिल्ली के इतिहास, उसकी विरासत, और संस्कृति की झलक यहां आने वाले हर शख्स को पता चले इसके लिए एक खास प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. देखें वीडियो.

Big boost to tourism sector and beautification of New Delhi. Soon, people coming from Uttar Pradesh and Haryana to Delhi will soon see the city's cultural heritage at entry point. The Delhi Urban Arts Commission (DUAC) has given its nod to a proposal. The entry gate will be constructed at the Tikri border, beautify the 200-meter stretch. The proposal is to beautify 12 major points expenditure of Rs 25 Crores. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement