शनिवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए राहत के साथ-साथ मुसीबत भी लेकर आई है. शुक्रवार देर रात से हीं दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. आईटीओ के तमाम इलाकों में घुटने तक पानी भर गए हैं. इसके अलावा कश्मीरी गेट, लक्ष्मी नगर और आजाद मार्किट में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. आलम ये है कि आईटीओ के जो फुटपाथ हैं, वहां तक पानी पहुंच चुका है. हालांकि, बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. देखें वीडियो.
Delhi and adjoining areas wake up to heavy downpour bringing respite from sultry weather conditions. The vehicular movement hit as several arterial roads were waterlogged. People working on a Saturday are facing difficulty in reaching their destinations. ITO, Lajpat Nagar, Azadpur, Zakir Hussain Marg have reported heavy waterlogging. Watch the video to know more.