राजधानी दिल्ली में मंगलवार को जमकर बारिश हुई. महीनों से गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को इस बारिश का काफी दिनों से इंतजार था. लाई की शुरुआत में कुछ दिनों तक तो अच्छी बारिश हुई लेकिन फिर बादलों की रफ्तार कुछ थम सी गई. अब एक बार फिर आसमान से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने वी शेप रिकवरी कर ली है. दिल्ली में तो जुलाई की बारिश ने 18 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2003 के जुलाई महीने में 381 मिमी बारिश हुई थी. लेकिन इस वर्ष जुलाई महीने में इससे भी ज्यादा वर्षा हुई. बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसकी वजह से सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया. देखें वीडियो.
In a relief to Delhiites from humidity and sultry weather conditions, several parts of the national capital received heavy downpours. The monsoon was earlier delayed in the national capital leaving it high and dry till mid-July. But now, national capital records wettest July since 2003. Due to the rainfall waterlogging was reported in several areas, resulting in traffic snarls. Watch the video to know more.