अफगानिस्तान में क्या हो रहा है वो सारी दुनिया देख रही है. तालिबान वहां काबिज हो चुका है, इसको लेकर अमेरिका की किरकिरी हुई तो अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन सामने आए. उन्होंने सारे आरोप अफगानिस्तान और उसकी सरकार पर ही मंढ दिये. वो आरोप लगाकर पीछा छुड़ा रहा है लेकिन अफगानिस्तान का क्या, दर्द में डूबे अफगानिस्तान का अब क्या होगा, क्या अमेरिका के जाने का अफगानिस्तान को सिर्फ नुकसान हुआ है, या उससे अफगानिस्तान में कोई नई उम्मीदें भी जगती नजर आ रही है? आज हम अपने इस कार्यक्रम में ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे, देखिए देश की बात का ये एपिसोड.
Videos shared on social media captured the sense of horror among the people in Afghanistan. In just a week of armed conquest, the Taliban have taken control of the capital city of Kabul after Afghanistan President Ashraf Ghani fled off the country. Everybody is now worried about the future of Afghanistan and its citizens. Watch this report.