कोरोना की तीसरी लहर बेहद घातक होगी. डेल्टा वैरिएंट कोरोना की तीसरी लहर में कहर बनकर टूटेगा. पहली और दूसरी लहर से ज्यादा घातक होगी तीसरी लहर. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर तीसरी लहर कब आएगी? क्या तीसरी लहर को आने से रोका नहीं जा सकता है? कोरोना की तीसरी लहर से देश को बचाने के लिए जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन किया जा रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार तीसरी लहर के खतरे को महसूस कर रही है. AIIMS में 5 राज्यों में 10 हजार की सैम्पल साइज पर स्टडी की गई. 4,500 पार्टिसिपेंट्स का डेटा लिया गया है, जिसके बाद कहा गया कि भारत में तीसरी लहर आई तो उसमें बड़ों-बच्चों में रिस्क बराबरी से रहेगी. ऐसा नहीं कह सकते कि बच्चों को खतरा अधिक होगा. IIT-कानपुर के विशेषज्ञों ने कहा है कि तीसरी लहर का पीक अक्टूबर-नवंबर तक आ सकता है. लेकिन एहतियात बरत कर इससे कुछ हद तक बचा जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India’s brutal second wave of Covid-19 has barely receded and there’s already talk about the next wave. As many states in the country begin to lift restrictions, a model by the Indian Institute of Technology, Kanpur, has predicted three scenarios for a possible third wave in the country. Watch the video for more information.