scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics में लहराया तिरंगा, गोल्ड लाया Neeraj Chopra का भाला, झूम उठा देश

Tokyo Olympics में लहराया तिरंगा, गोल्ड लाया Neeraj Chopra का भाला, झूम उठा देश

टोक्यो ओलंपिक का आखिरी दिन हिन्दुस्तान के लिए बना कामयाबी का सबसे बड़ा दिन रहा. आखिरी दिन देश के 130 करोड लोगों की मुराद पूरी हो गई. भारत की झोली में दो दो मेडल आए. गोल्ड मेडल भी आया और कांस्य मेडल भी. नीरज चोपड़ा ने सीधे सोना जीतकर पूरे देश के सीना चौड़ा कर दिया. नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पदक जीतकर तिरंगा लहरा दिया. बजरंग पुनिया ने भी कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया. फ्री स्टाइल 65 किलो वर्ग के कांस्य पदक की जंग में बजरंग पूनिया बिल्कुल नए तेवर में नजर आए. नीरज के जीत पर पूरे देश में जश्न है. लोग खुशी से झूम उठे हैं. देखें वीडियो.

Neeraj Chopra is a name that India will never forget. The star Javelin thrower scripted history in Tokyo by becoming India's only Olympic gold medalist in track & field events. The 23-year-old dominated his event from the starting. India celebrates as Neeraj wins gold. People burn firecrackers, dance, and shared sweets. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement