scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet Expansion: इलेक्शन से पहले कैबिनेट सिलेक्शन, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी

Modi Cabinet Expansion: इलेक्शन से पहले कैबिनेट सिलेक्शन, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी

2022 के विधानसभा इलेक्शन से पहले केंद्रीय कैबिनेट में यानी प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. 2022 में देश के सबसे बड़े सूबे यानि यूपी में भी चुनाव होने वाला है. जाहिर है यूपी को कैबिनेट में बड़ी तवज्जो मिल सकती है. कैबिनेट विस्तार से पहले बैठकों का दौर जारी है. मंथन चल रहा है कि किसे कैबिनेट में शामिल किया जाए और किसे छोड़ा जाए. कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के साथ ही संभावित सांसदों की दिल्ली दौड़ भी शुरु हो चुकी है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र में पार्टी के बड़े नेता नारायण राणे, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को नई दिल्ली तलब किया गया है. इनके केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई हैं. देखें ये एपिसोड. 

Before the assembly elections in 2022, there is going to be a big reshuffle in Prime Minister Modi's cabinet. In 2022, elections are also going to be held in the largest state of the country i.e. UP. Thus, UP can get a lot of attention in the cabinet. Various meetings are being held ahead of the cabinet expansion. Along with the discussions of cabinet expansion, the potential MPs have started reaching Delhi. Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia, party's big leader in Maharashtra Narayan Rane, former Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal have been summoned to New Delhi. The speculation of these leaders joining the Union Cabinet has been intensified. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement