रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने बुधवार को स्वेदशी इंजन के साथ निर्भय क्रुज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. निर्भय सब सोनिक क्रूज मिसाइल को ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर लॉन्च किया गया था. इस मिसाइल में सी-स्किमिंग और टेरेन हगिंग कैपेबिलि है. यानी ये मिसाइल समुद्री पानी और जमीन से थोड़ा ऊपर उड़कर राडार को चकमा दे सकता है. निर्भय क्रूज मिसाइल दो स्टेज की मिसाइल है. पहले स्टेज में ठोस और दूसरे स्टेज में तरल ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है. ये मिसाइल 300 किलोग्राम तक हथियार को ले जा सकती है. इसकी अधिकतम रेंज 1500 किलोमीटर है. देखें वीडियो.
On Wednesday, The Defence Research and Development Organization (DRDO) successfully tested the Nirbhay cruise missile. Nirbhay was tested from the Chandipur testing facility in Odisha. Nirbhay is a subsonic missile, which can carry warhead of 300 kilograms weight and can hit the target up to 1,500 Kilometre range. Watch the video to know more.