अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका पर गुस्सा भड़क रहा है. वाशिंगटन में अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. अमेरिका पर अफगानिस्तान से धोखा देने का आरोप लग रहा है. उधर तालिबानी आतंक काबुल में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के निवास में घुस आए. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिय़ा है. गनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि देश को खूनखराबे से बचाने के लिए उन्होंने अफगानिस्तान छोड़ दिया. फिलहाल काबुल में शांति है. इस बीच काबुल से करीब 200 लोग एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंच चुके हैँ. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Anger is raging on America after Taliban occupation of Afghanistan. Demonstration erupts in Washington against America. The US is being accused of betraying Afghanistan. On the other hand, Taliban terrorists entered the residence of the President of Afghanistan. President Ashraf Ghani has left the country. He issued a statement saying that he left Afghanistan to save the country from bloodshed. Watch the video for more information.