scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: महिला खिलाड़ियों से मेडल की आस, इतिहास रचने के लिए तैयार लवलीना

Tokyo Olympics: महिला खिलाड़ियों से मेडल की आस, इतिहास रचने के लिए तैयार लवलीना

टोक्यो ओलंपिक में एक बार फिर सभी निगाहें महिला खिलाड़ियों पर टिकी हैं. लवलीना की नजरें सुनहरे तमगे पर हैं तो भारतीय महिला हॉकी टीम भी इतिहास रचने को बेताब है. इनके सामने चुनौतियां कड़ी जरुर हैं लेकिन हमारी ये जांबाज खिलाड़ी भी हार को जीत में बदलने का हुनर जानती हैं. मीराबाई चानू और पीवी सिंधु के बाद अब मिशन मेडल को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है बॉक्सर लवलीना बॉर्गेहेन और महिला हॉकी टीम ने. सेमीफाइनल में लवलीना बॉर्गेहेन का सामना विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से होगा. इस बाधा को पार कर लवलीना वो मुकाम पाना चाहती हैं जो आज तक कोई बॉक्सर हासिल नहीं कर सका. वो फाइनल की बाज़ी जीतकर गोल्ड हासिल करने का लक्ष्य रखती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In what promises to be one of the most exciting days for Team India at the Tokyo Olympics, the women’s hockey team and boxer Lovlina Borgohain (69 kg) will be battling in their respective semi-finals today to earn a spot in the gold medal match. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement