कोरोना संकट के बीच एक साल के इंतजार के बाद टोक्यो ओलंपिक शुरू होने जा रहा है और अगले हफ्ते इसका आगाज होगा. भारतीय खिलाड़ी भी खेलों के महाकुंभ में पदक जीतने की तैयारियों में लगे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल में जोश भरने के इरादे से मंगलवार शाम 15 खिलाड़ियों से बातचीत की. दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे. आज पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरने की कोशिश की.
Prime Minister Narendra Modi interacted with some of India’s Tokyo-bound athletes, on Tuesday, July 13, three days before the first batch departs for the Japanese capital for the upcoming Tokyo Olympics. He interacted with Deepika Kumari, Pravin Jadhav, Neeraj Chopra, Dutee Chand, Ashish Kumar, Mary Kom, PV Sindhu, Elavenil Valarivan, Saurabh Chaudhary, Sharath Kamal, Manika Batra, Vinesh Phogat, Sajan Prakash, Manpreet Singh and Sania Mirza. Watch the video for more information.