scorecardresearch
 
Advertisement

कल Men's Hockey Team ने रचा इतिहास, आज महिला टीम की Bronze के लिए Britain से टक्कर

कल Men's Hockey Team ने रचा इतिहास, आज महिला टीम की Bronze के लिए Britain से टक्कर

टोक्यो ओलंपिक में भारत की बेटियां इतिहास रचने के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं. कांस्य पदक के लिए महिला हॉकी टीम की ब्रिटेन के साथ भिड़ंत है. भारतीय महिला टीम ने इससे पहले ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीता है. कल पुरुष टीम ने भी 41 साल बाद पदकों का सूखा खत्म किया और जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. आज ऐसा ही मौका महिला टीम के पास है. कल हुए मुकाबले में पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर पूरे देश का दिल जीत लिया है. हालांकि जर्मनी के खिलाफ मुकाबला कड़ा था. लेकिन भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और 5-4 से बाज़ी अपने नाम की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The men have done it and now the women have a chance to script history. Rani Rampal's Indian team will be hoping to win their first-ever Olympic medal when they face higher-ranked Great Britain in a stiff test in the Hockey Bronze Medal Match. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement