बाराबंकी के थाना रामस्नेही घाट इलाके में एक खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक सवार 18 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. ये मजदूर बस से हरियाणा के पलवल से बिहार जा रहे थे. बस में करीब 100 लोग सवार थे. हादसे में 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. इनका इलाज बाराबंकी लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है. बाराबंकी के एसपी के मुताबिक एक्सल टूटने की वजह से हादसा आधी रात को बस रामस्नेहीघाट के ढाबे के पास खड़ी थी, तभी खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. देखें सात की बात का ये एपिसोड.
At least 18 people were killed and several injured after a speeding truck hit their bus in Uttar Pradesh's Barabanki early on Wednesday. The accident occurred on NH-28 along Ayodhya-Lucknow highway. The victims were labourers who were travelling from Palwal in Haryana to Bihar. The injured are being treated at a trauma center in Lucknow. The police are in the process of registering a case. Watch this episode.