scorecardresearch
 
Advertisement

सेना वापसी के फैसले पर अडिग Joe Biden, Talibani कब्जे के लिए Afghanistan को ठहराया जिम्मेदार

सेना वापसी के फैसले पर अडिग Joe Biden, Talibani कब्जे के लिए Afghanistan को ठहराया जिम्मेदार

अमेरिका ने अफगानिस्तान के हालात से पल्ला झाड़ लिया है. भारतीय समय के मुताबिक देर रात करीब डेढ़ बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि जो सवाल अमेरिका से पूछे जा रहे हैं वो सवाल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से पूछे जाने चाहिए, जो अफगानिस्तान को कठिन हालात में छोड़कर भाग गए. उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए कि वो बिना लड़े अफगानिस्तान छोड़कर क्यों भाग गए? बाइडेन ने कहा कि मैं लोगों को भ्रमित नहीं करूंगा. मेरे बाद भी कोई राष्ट्रपति अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान में तैनाती को जारी नहीं रखता. अमेरिकी सैनिकों के परिवारों ने कई अपनों को अफगानिस्तान में खोया है. हम अपनी सेना को लगातार जोखिम उठाने के लिए नहीं भेज सकते. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने अफगानिस्तान ने अरबों डालर खर्च किए और वहां की लीडरशिप ने बिना लड़े हार मान ली. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका ने तालिबान को साफ कर दिया है कि अगर हमारे सैनिकों पर हमला हुआ तो हम बहुत सख्त और बहुत तेज एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में उन्होंने जान लिया है कि अफगानिस्तान से सेना वापसी का कभी सही समय नहीं होता. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Over the past couple of days, the world watched in horror as the Taliban took control of Afghanistan and the nation's Ashraf Ghani-led government collapsed. The events of this week come after US forces, that have been stationed in Afghanistan for twenty years now, began withdrawing earlier this year. On Monday, US President Joe Biden made his first speech since the Taliban took control of Afghanistan. Among other things, he stated that he stands by his decision to withdraw American troops from Afghanistan during the 15-minute-long speech. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement