scorecardresearch
 
Advertisement

मौसम की मार: Pulwama में उफनती नदी के लहरों में समाया पुल, Uttarakhand में दिखा landslide का खौफनक मंजर

मौसम की मार: Pulwama में उफनती नदी के लहरों में समाया पुल, Uttarakhand में दिखा landslide का खौफनक मंजर

बारिश के मौसम में पहाड़ से मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है. कही नदी-नाले उफान पर हैं. तो कहीं भूस्खलन के चलते रास्ते बंद है. और ऐसे हालात के बीच लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. दक्षिण सिक्किम के नामची में पूरी रोड मलबे के चलते बंद पड़ी है. मौसम की मार सिर्फ पहाडों पर ही नहीं पड़ रही है. मैदानी इलाके में भी बाढ़ जैसे हालात के बीच लोग मुसीबत झेल रहे हैं. पुलवामा के त्राल इलाके में नदी में आई बाढ़ निर्माणाधीन पुल को साथ बहाती ले चली गई. लैंडस्लाइड की वजह से चमोली में पहाड़ दरक गया है. लैंडस्लाइड के चलते आफत पश्चिम बंगाल से सिक्किम जाने वाले हाइवे पर भी आई है. देखें वीडियो.

Monsoon rain brings fury in several states of India like Uttarakhand, Sikkim, Rajasthan, and Jammu Kashmir. Rain and landslide leave trails of destruction. Rivers are overflowing, and roads get damaged at various places. In this video watch some dramatic flood and landslide visuals from Chamoli, Pulwama, and Dholpur.

Advertisement
Advertisement