scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: Semi-final में Women's Hockey Team, सॉलिड डिफेंस के दम पर जीता मैच

Tokyo Olympics: Semi-final में Women's Hockey Team, सॉलिड डिफेंस के दम पर जीता मैच

कल भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल की बाज़ी मारी और देश को जश्न मनाने का मौका दिया. हिन्दुस्तान की शेरनियों ने दहाड़ना अभी शुरू किया है. वर्ल्ड नंबर 4 ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर इन्होंने पहाड़ चढ़ना अभी शुरू किया है. ज्यादा नहीं बस दो कदम, दो कदम के फासले पर है चमचमाता गोल्ड. लेकिन ये मौका कमाने में पूरे 40 साल लग गए. 40 साल का वनवास बिताने के बाद भारतीय हॉकी के लिए ये गर्व का पल आया है. इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मॉस्को ओलंपिक में रहा था. उस समय भारत छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से मिली जीत की नायिका रहीं गोलकीपर सविता पूनिया, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए और साबित कर दिया कि बाजी सिर्फ अटैक के आधार पर नहीं, सॉलिड डिफेंस के दम पर भी जीती जा सकती है. 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने हिसाब चुकता करने की तमाम कोशिशें की लेकिन भारत की रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाईं. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

A brave and determined Indian women's hockey team etched its name in the history books by entering the Olympic Games semifinals for the first time. The Rani Rampal-led side will play Argentina in the semifinal on Wednesday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement