scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: वैदिक ज्योतिष में डायबिटीज क्या है?

एस्ट्रो अंकल: वैदिक ज्योतिष में डायबिटीज क्या है?

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे वैदिक ज्योतिष में डायबिटीज के बारे में और कौन से कौन से सरल और वैदिक उपायों से डायबिटीज को कम या खत्म किया जा सकता है. हमारे शरीर में विशेष रसायन इन्सुलिन की कमी होने से डायबिटीज की बेहद गंभीर समस्या पैदा होती है. शरीर मे इन्सुलिन कम होने से ग्लूकोज़ के पचने मे बहुत मुश्किल होती है. ज्योतिष अनुसार शुक्र और चंद्रमा, दोनों ही जल तत्व और रसायन के कारण होते हैं और बृहस्पति आंतों का स्वामी होता है. तीनों में से कोई एक भी ज्यादा कमजोर या खराब होगा तो डाईबिटी हो सकती है. जब भी कुंडली में शुक्र कमजोर हो,अस्त हो या शत्रु राशी में हो तो शारीरिक कारणों से डायबिटी हो जाती है. जब चंद्रमा की स्थिति अत्यंत खराब हो तो तनाव के कारण डायबिटीज हो जाती है. जब बृहस्पति गड़बड़ हो तो पेट की समस्याओं से डायबिटीज हो जाती है.  शुक्र या चंद्रमा की राशियां कमजोर हो तो भी डायबिटीज जल्दी हो जाती है.

Today in Astro Uncle we will tell you about diabetes in Vedic astrology. you will get to know easy and vedic solutions to fight with diabetes. As we all know that when our body have the deficiency of insulin hormone, it causes diabetes. According to astrology Venus and the Moon both are responsible for liquid and chemicals and Jupiter is the god of intestines. Watch more in Astro Uncle.

Advertisement
Advertisement