शनि देव को शनि इस कारण कहते हैं क्योंकि शनै: क्रमति स: यानी सूर्य देव की परिक्रमा करने में उन्हें 30 वर्ष लग जाते हैं. इसलिए शनै: शनै: यानी शनि नाम पड़ा. शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे शनि से जुड़े कुछ खास उपाय, जो आपका गुडलक फैक्टर को बढ़ाएंगे. साथ ही स्टूडेंट्स, कामकाजी लोगों, कारोबारियों और गृहणियों के लिए गुडलक फैक्टर.
Shani Dev is called Shani because of It takes 30 years to revolutionize the Sun. Therefore, Shaniya: Shaniyah: became Saturn. In our show Shubh Mangal Savdhaan today, we will tell you some special tips related with Shani, which will enhance your good luck factor. after that know the good luck factor for students, business people, business people and housewives.