शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे अहोई अष्टमी की महिमा के बारे में. इसे केवल माताएं ही करती है. एक मान्यता के अनुसार इस दिन से दीपावली का प्रारम्भ समझा जाता है. अहोई अष्टमी के उपवास को करने वाली माताएं इस दिन प्रात:काल में उठकर, एक कोरे करवे (मिट्टी का बर्तन) में पानी भर कर. माता अहोई की पूजा करती है. पूरे दिन बिना कुछ खाये व्रत किया जाता है. सांय काल में माता को फलों का भोग लगाकर, फिर से पूजन किया जाता है. तथा सांयकाल में तारे दिखाई देने के समय अहोई का पूजन किया जाता है. तारों को करवे से अर्ध्य दिया जाता है. और गेरूवे रंग से दीवार पर अहोई मनाई जाती है. जिसका सांयकाल में पूजन किया जाता है. कुछ मीठा बनाकर, माता को भोग लगा कर संतान के हाथ से पानी पीकर व्रत का समापन किया जाता है.
Ahoi Ashtami is a festival celebrated on the 8th day of Krishna Paksha of Kartik month. In this festival, mothers keep fast for the wellbeing of their children. This festival also marks the beginning of Diwali, the festival of lights. However, in modern India, the fast is observed for the well-being of all children. Fast is broken during twilight after sighting stars in the sky. Some women break the fast after sighting the moon but it might be difficult to follow as the moon rises late in the night on Ahoi Ashtami.