scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: जानें, बैकुंठ चतुर्दशी की क्या है महिमा?

शुभ मंगल सावधान: जानें, बैकुंठ चतुर्दशी की क्या है महिमा?

शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे बैकुंठ चतुर्दशी की महिमा के बारे में. बैंकुठ चतुर्दशी को बैकुंठ चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शिव जी और श्रीहरि की पूजा की जाती है. इस साथ ही व्रत का पारण किया जाता है. ये व्रत कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस दिन श्रीहरि की पूजा की जाती है. धूप-दीप, चंदन, फूलों से भगवान की पूजा होती है. इसके बाद भगवान की आरती करते हैं. गीता और श्रीसूक्त का पाठ किया जाता है. श्रीहरि को कमल के फूल चढ़ाए जाते हैं. श्रीहरि के पूजन से सभी पापों का नाश होता है.

Baikuntha Chaturdashi is a holy day in Hindu calendar which is observed one day before of Kartik Purnima. The Shukla Paksha Chaturdashi during Kartik month is considered sacred for the devotees of Lord Vishnu as well as Lord Shiva because both deities are worshipped together on the same day. Otherwise it is very rare that Lord Shiva and Lord Vishnu are worshipped together on the same day.

Advertisement
Advertisement