शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे भौम प्रदोष व्रत के बारे में. मंगलवार के दिन प्रदोष तिथि का योग हो तो इसे भौम प्रदोष कहते हैं. इस व्रत से हर तरह के कर्ज से छुटकारा मिलता है. भौम प्रदोष के दिन कांटा, छुरी, कैंची, नेलकटर ना खरीदें. मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरण से सिंदूर लें आएं. उसका टीका माथे पर लगाएं, हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाएं.
In Shubh Mangal Savdhan show, today we will tell about Bhom Pradosh fast. Bhom Pradosh vrat help you to gets rid of every kind of debt. Do not buy forks, knives, scissors, nail cutters on the day of Bhom Pradash vrat. On Tuesday, take Sindur from the foot of Hanuman ji. Put the teeka on the forehead, offer sweet Pan to Hanuman ji.