शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे यदि आपके व्यापार या दुकान में बिक्री नहीं बढ़ रही है तो 7 गुरुवार को ईशान कोण को गंगाजल से धोकर वहां सुखी हल्दी से स्वस्तिक बनाएं और उसकी पंचोपचार पूजा करें. इसके बाद वहां आधा तोला गुड़ का भोग लगाएं. इस उपाय से लाभ मिलेगा. कार्य स्थल पर उत्तर दिशा में हल्दी का स्वस्तिक बनाने से बहुत लाभ प्राप्त होता है. इसके अलावा मनोकामना पूर्ति के लिए. देव स्थान पर स्वस्तिक बनाकर उसके ऊपर पंच धान्य या दीपक जलाकर रखने से कुछ ही समय में इच्छीत कार्य पूर्ण होता है. इसके अलावा मनोकामना सिद्धी हेतु मंदिर में गोबर या कंकू से उलटा स्वस्तिक बनाया जाता है. फिर जब मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो वहीं जाकर सीधा स्वस्तिक बनाया जाता है.
In Shubh Mangal Saavdhan today, we will tell you what to do if there has not been an increase in the sales of your store or business. On the 7th of Thursday, wash the Northeast corner with Gangajal and make a swastika with dry turmeric and do puja. After that, offer 5 grams of jaggery. This remedy will surely benefit you. At your workplace, making a swastika in the north direction will provide many benefits. Apart from this, for fulfilling your wishes, making a swastika at the place of worship, light panch dhanya or a diya will help you complete your task in a short time. Apart from doing this, for achieving other accomplishments, make a reverse swastika with cow dung or kankoo. When your wish has been fulfilled, go to the same place and make a straight swastika.