शुभ मंगल सावधान के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे मां चंद्रघंटा की पूजा विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त के बारे में. नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मां को सुगंधप्रिय है. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि की मां के माते में चंद्र के आकार का चांद बना है. जिसके कारण इन्हें चंद्रघंटा नाम दिया गया है. इसके साथ ही मां का सिंह वाहन है और हर हाथ में शस्त्र है. अगर आपको जीवन में सुख समृद्धि चाहिए तो इन आसान मंत्र और पूजा विधि और शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. आज के दिन मां दुर्गा के इस रूप को यानी मां चंद्रघंटा को केसर और केवड़ा के जल से स्नान कराएं. आज भक्त मां चंद्रघंटा को सुनहरे रंग का वस्त्र पहनाएं. आज आप भी सुनहरे या भूरे रंग का ही कपड़ा पहनें.
On the third day of Chaitra Navratri, Maa Chandraghanta is worshipped by her devotees. According to scriptures, she is a ferocious 10-armed goddess. She rides a tiger and is armed with many different weapons. In this episode of Shubh Mangal Savdhan, we will tell you the correct Puja Vidhi to make Maa Chandraghanta happy. Watch the full episode for more details.