scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: छठ पूजा का आज खरना, जानें इसका महत्व

शुभ मंगल सावधान: छठ पूजा का आज खरना, जानें इसका महत्व

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे छठ पूजा से जुड़े खरना के बारे में. दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को व्रतधारी दिनभर का उपवास रखने के बाद शाम को भोजन करते हैं.  इसे खरना कहा जाता है. खरना का प्रसाद लेने के लिए आसपास के सभी लोगों को निमंत्रित किया जाता है. प्रसाद के रूप में गन्ने के रस में बने हुए चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी बनाई जाती है. इसमें नमक या चीनी का उपयोग नहीं किया जाता है.  इस दौरान पूरे घर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा के दौरान केवल सूर्य देव की उपासना की जाती है, अपितु सूर्य देव की पत्नी उषा और प्रत्यूषा की भी आराधना की जाती है अर्थात प्रात:काल में सूर्य की प्रथम किरण ऊषा तथा सायंकाल में सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की जाती है.

In this episode of Subh Mangal Sawdhan, we will talk about the significance of Chhath Puja. It is a four-day festival celebrated by Hindus across the northern part of the country. The Chhath festivities begin with the Nahai-Khai ritual, followed by Kharna. Watch the video to know more about the Kharna.

Advertisement
Advertisement